नोट:- संसदीय समाचार भाग-I सत्रावधि के दौरान प्रतिदिन जारी किया जाता है और इसमें राज्य सभा द्वारा विचारार्थ ली गई मदों और उनमें लगे समय का संक्षिप्त ब्यौरा होता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित मदों के उल्लेख शामिल किए जाते हैं :
(क) प्रश्न संख्याएं, जिनके मौखिक उत्तर दिए गए (ख) सभा पटल पर रखे गये पत्र (ग) विशेष उल्लेख/ध्यानाकर्षण के विषय और वक्ताओं के नाम (घ) पुर:स्थापन, विचार तथा/या पारण हेतु लिए गए/अथवा लौटाए गये विधेयक और वक्ताओं के नाम आदि। संसदीय समाचारों का सत्रवार संकलन संपादन के पश्चात् सत्र पत्रिका (सेशन जर्नल) के रूप में प्रकाशित किया जाता है। भाषणों, आदि का ब्यौरा 'वाद-विवाद का सारांश' अथवा 'शब्दश: कार्यवाही' और 'आधिकारिक प्रतिवेदन' में उपलब्ध है।